आबे की सिक्योरिटी में हुई चूक की जांच नेशनल पुलिस एजेंसी(NPA) करेगी। आखिर कैसे पुलिस अधिकारी और आबे की सिक्योरिटी में लगे पर्सनल गार्ड्स शूटिंग को रोक नहीं पाए? आबे को इस समय जो सिक्योरिटी दी जा रही थी, उस सिस्टम की शुरुआत 1957 में शुरू हुई थी। राजनेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वर्तमान पुलिस सिक्योरिटी सिस्टम मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट(MPD) द्वारा 1975 में एक घटना के बाद शुरू किया गया था, जब तत्कालीन प्रधान मंत्री ताकेओ मिकी पर एक दक्षिणपंथी समूह मेंबर ने हमला किया गया था।