- Home
- World News
- 2 गोलियां लगने के बाद जमीन पर पड़े तड़पते रहे जापान के पूर्व PM शिंजो आबे, खून से सन गई सड़क, Shocking Photos
2 गोलियां लगने के बाद जमीन पर पड़े तड़पते रहे जापान के पूर्व PM शिंजो आबे, खून से सन गई सड़क, Shocking Photos
- FB
- TW
- Linkdin
जिस गन से शिंजो को गोली मारी वो अल्पविकसित घर पर बनी(rudimentary home made shotgun) प्रतीक होती है। पुलिस ने आबे की हत्या के प्रयास के आरोप में 42 वर्षीय यामागामी तेत्सुया(Tetsuya Yamagami)को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने उस जगह पर एक बंदूक जब्त की, जिसे संदिग्ध व्यक्ति पकड़े हुए था। हमलावर का बैकग्राउंड मेडिकल एजुकेशन फील्ड बताई गई है। वो डिमेंशिया(भूलने की बीमारी) के पेशेंट के लिए फिजिकल एजुकेशन देने वाले एक मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर बताया जाता है।
गोली लगने के बाद जमीन पर घायल पड़े आबे को तुरंत प्रीफेक्चर में काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि आबे को पीछे से गोली मारी गई।
67 साल के शिंजो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(LDP) पार्टी से जुड़े हैं। जापान के तेजतर्रार लीडर्स में शुमार आबे ने आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस के चलते 2007 में पीएम पद छोड़ दिया था। वे लगातार 7 साल 6 महीने तक पीएम रहे। पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम दर्ज रहा है। (हमलावर को पकड़ती सिक्योरिटी)
घटना स्थल नारा शहर में यामातोसैदाईजी स्टेशन(Yamatosaidaiji Station) के पास है। गोली लगने के बाद आबे का काफी खून बहते दिखा। आबे रविवार को होने वाले हाउस ऑफ काउंसलर इलेक्शन के तहत यहां प्रचार करने आए थे। यह तस्वीर उसी समय की है।
हमलावर को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया है। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। हर तरफ इसकी निंदा हो रही है।
यह भी पढ़ें-ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कह दी बड़ी बात...अपने उत्तराधिकारी को लेकर किया यह खुलासा