एयरपोर्ट पर खुदाई में मिले हजारों साल पुराने मैमोथ के 200 कंकाल, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग

मेक्सिको. मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की खुदाई में हजारों साल पुराने मैमथ (Mammoth) के 200 कंकाल मिले हैं। इन कंकालों को लेकर कहा जा रहा है कि ये कंकाल, दुनिया के सबसे प्राचीन विशाल स्तनधारी जीवों के कंकाल हैं जो अब तक दुनिया में कहीं से भी नहीं मिले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 11:32 AM IST

14
एयरपोर्ट पर खुदाई में मिले हजारों साल पुराने मैमोथ के 200 कंकाल, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग

मेक्सिको सिटी में 'फेलिप एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट' बन रहा है। यहां एयरपोर्ट के निर्माण स्थल से खुदाई के मैमथ के कंकाल मिलने से हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि अभी खुदाई में कई कंकाल निकले हैं, जबकि सैकड़ों का निकलना बाकी है। 
 

24

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के पुरातत्वविदों को पहली बार नवंबर 2019 में एयरपोर्ट से खुदाई के दौरान 2 बड़े मानव-निर्मित जाल मिले थे। ये जाल मेक्सिको के टुल्टेपेक शहर से मिले थे। उस समय खुदाई स्थल से 14 कोलंबियन मैमथ की हड्डियां पाई गई थीं 
 

34

 मई 2020 में भी यहां खुदाई के दौरान हजारों साल पुराने करीब 60 विशालकाय हाथियों के कंकाल मिले थे। मैक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री ने परीक्षण में पाया कि ये करीब 15 हजार साल पुराने कंकाल हैं।

44

खुदाई में मिले ज्यादतर कंकालों को कोलंबियन विशालकाय हाथी की प्रजाति का माना जा रहा है। इसके अलावा पुरातत्वविदों को यहां ऊंट और घोड़ों के कंकाल भी मिले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos