शर्मनाक: हर रोज हो रही हजारों की मौत, फिर भी नहीं सुधर रहे अमेरिका के लोग; बीचों पर जुट रही भीड़

वॉशिंगटन. अमेरिका में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर की 25% मौतें यहीं हुई हैं। अमेरिका में संक्रमण के मामले भी 9.6 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक 54 हजार 265 लोगों की मौत हो चुकी है। इस सबके बावजूद यहां लोग सुधरने का नाम नहीं रहे हैं। प्रशासन की तमाम अपील को ना मानते हुए यहां लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही कोरोना को गंभीरता से ले रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं हैं, जो इस बात का सबूत दे रही हैं कि आखिर यहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले क्यों सामने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 2:04 PM IST / Updated: Apr 26 2020, 07:46 PM IST

118
शर्मनाक: हर रोज हो रही हजारों की मौत, फिर भी नहीं सुधर रहे अमेरिका के लोग; बीचों पर जुट रही भीड़

तस्वीरें शनिवार की हैं। कैलिफोर्निया में गर्मी बढ़ते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भूलते हुए बीच की तरफ भाग खड़े हुए। 
 

218

लॉस एंजिल्स में गर्मी बढ़ते ही वीकेंड पर हजारों लोग सनबाथ लेने और आराम करने के लिए बीच पर पहुंचे।
 

318

यही नहीं अमेरिका के कोरोना एपिकसेंटर न्यूयॉर्क में, जहां हजारों लोगों की हर रोज मौत हो रही है। वहीं, लोग कॉनी आइसलैंड और लोंग बीच पर पहुंचे। लोगों में कोरोना का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

418

अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक संक्रमण के 2.88 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बावजूद यहां लोग घरों में रहने के लिए तैयार नहीं हैं। 

518

लोग यहां ग्रुपों में पहुंच रहे हैं और पार्टियां कर रहे हैं।

618

यहां लोग फिशिंग करते हुए भी नजर आए। 

718

इसी तरह फ्लोरिडा में भी डेटोना और कोको बीच पर हजारों लोग पहुंच रहे हैं। 

818

उधर, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन ने सख्त आदेश दिए हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग घर पर रहें

918

कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच पर 25 अप्रैल यानी शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन भी नहीं किया। 

1018

कैलिफोर्निया में कोरोना संक्रमण के अब तक 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 1695 लोगों की मौत हो चुकी है। 

1118

इन आंकड़ों को देखते हुए भी यहां के लोग ना तो नियमों का पालन कर रहे हैं और ना ही सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं। 
 

1218

यहां बीच पर लोग लॉकडाउन के बावजूद इस तरह से नजर आए।

1318

कैलिफोर्निया के हंटिंगटन बीच पर लोग अपने ग्रुपों में इस तरह मौज मस्ती करते दिखे, वहीं, पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही। 

1418

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों पर रहने के लिए कहा गया है। लेकिन यहां कोई इस बात का ध्यान नहीं दे रहा है। लाइफ गार्ड का सदस्य मास्क पहन कर बीच पर निगरानी करता नजर आया। 

1518

लॉकडाउन के कड़े नियमों के बावजूद यहां लोग इस तरह धूप लेते नजर आए। 

1618

इतना ही नहीं लोग अपनी ही नहीं बल्कि अपने परिवारों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। यहां लोग अपने परिवारों के साथ बीच पर पहुंच रहे हैं। 

1718

न्यूयॉर्क से कैलिफॉर्निया तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए बीच पर मस्ती करते दिखे। बीच पर लोग गर्म मौसम का आनंद उठाते दिखे। 

1818

जार्जिया में बार से ड्रिंक खरीदते लोग।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos