हनोई. कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के शक्तिशाली देशों में भी हाहाकार मची है। 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर चल रही बहस के बीच एक ऐसा विकासशील देश भी चर्चा में है, जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि इस देश की सीमा चीन से मिलती है। हम बात कर रहे हैं, वियतनाम की। वियतनाम में 9.7 करोड़ की आबादी है। यहां कोरोना संक्रमण के 270 केस सामने आए हैं। जबकि 140 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आईए जानतें है कि ये देश कोरोना से अब तक कैसे सुरक्षित है।