किम जोंग की मौत या ब्रेन डेड? गहराया रहस्य, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तानाशाह की ट्रेन

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। तकरीबन 15 दिन से 'गायब' किम जोंग उन किस हालत में, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई स्थिति स्पष्ट की गई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट में किम जोंग उन को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि सोमवार तक उत्तर कोरिया में अगले शासक के नाम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 11:19 AM IST
120
किम जोंग की मौत या ब्रेन डेड? गहराया रहस्य, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तानाशाह की ट्रेन

कल हो सकता है ऐलान
हॉन्ग कॉन्ग टीवी न्यूज चैनल HKSTV के वाइस डायरेक्टर किंग फेंग ने दावा किया है कि किम जोंग उन की मौत हो गई है। वहीं जापान की एक मैगजीन शुकान गेंदाई का कहना है कि हार्ट सर्जरी के बाद किम जोंग ब्रेन डेड जैसी अवस्था में हैं। अगर किम की मौत हुई है तो आधिकारिक ऐलान सोमवार को किया जा सकता है। 

220

इससे पहले किम के पिता किम जोंग इल की मौत का ऐलान भी 48 घंटे बाद किया गया था।

320

2011 में किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर को हार्ट अटैक से हुई थी। जिसका ऐलान 19 दिसंबर को किया गया था। तब टीवी प्रेजेंटर री चुन ही ने उनकी मौत का ऐलान किया था। अब भी नॉर्थ कोरिया में लोगों की नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या चुन ही काले कपड़ों में सुबह का बुलेटिन करती हैं। 

420

अगर ऐसा हुआ तो इसे एक तरह का संकेत माना जाएगा। किम जोंग इल का अंतिम संस्कार मौत के 9 दिन बाद किया गया था। अगर इस बार भी ऐसा हुआ है तो किम जोंग उन का अंतिम संस्कार 5 मई को किया जा सकता है।

520

मीडिया रिपोर्ट्स ते मुताबिक कोरियन पेनिनसुलर एक्सपर्ट और वर्ल्ड ऐंड नॉर्थईस्ट एशिया पीस फोरम के चेयरमैन जांग सुंग मिन का मानना है कि किम जोंग उन नहीं रहे हैं। दरअसल, जांग ने नॉर्थ कोरिया प्रशासन के एक सूत्र के हवाले से दावा किया कि किम जोंग की हालत ऐसी है कि वह अब ठीक नहीं होंगे। जांग ने इसका मतलब यही बताया है कि जोंग अब नहीं रहे। उनके मुताबिक सूत्र ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि किम जोंग जिंदा हैं या नहीं।

620

चीन ने कोरिया भेजे डॉक्टर
इस बात की पुष्टि भले ही नहीं हुई है कि किम जोंग उन जिंदा हैं या नहीं लेकिन उनकी हालत गंभीर है, इसकी ओर इशारा मिलने लगा है। दरअसल, कोरिया के नजदीकी दोस्त चीन ने अपने डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी है। चीन के मुताबिक किम जोंग को मेडिकल सलाह देने के लिए यह टीम भेजी गई है। 

720

बेटा नाबालिग, बहन को मिल सकती है गद्दी
किम जोंग उन की सेहत खराब होने के साथ ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि अगला उत्तराधिकारी कौन होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो किम की छोटी बहन किम यो जोंग किम के बेटे को शासक घोषित कर पर्दे के पीछे से सत्ता संभाल सकती हैं।

820

किम के बेटे की उम्र है 10 साल
किम का बेटा अभी केवल 10 साल का है। कुछ दिन पहले ही यो जोंग को केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य चुना गया था जो कि देश में एक अहम पद है।

920

ऐसे जाहिर की गई आशंका 
कुछ दिन पहले कोरिया ने क्रूज मिसाइलों को परीक्षण किया था लेकिन किम जोंग वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद उनके दादा के जन्मदिन के कार्यक्रम में भी वह गायब रहे तो अफवाहें उड़ने लगीं। इसके बाद दावा किया गया कि किम जोंग उन का कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। 

1020

कोई खतरा तो नहीं
किम की सेहत या संभावित मौत की जानकारी को लेकर की जा रही देरी के बारे में यह भी माना जा रहा है कि दरअसल, देश की सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसे बाहर से कोई खतरा नहीं है। पूरी दुनिया की नजर इस वक्त उत्तर कोरिया पर है। 

1120

अमेरिका की इंटेलिजेंस को किसी भी मिलिट्री ऐक्टिविटी के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि अगर किम की मौत हो चुकी है तो मुमकिन है कि सभी सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के बाद ही ऐलान किया जाए।

1220

किम जोंग उन की ट्रेन रिजॉर्ट टाउन वोन्सान में 21 से 23 अप्रैल के बीच देखी गई। इससे किम की लोकेशन या हालत का पता तो नहीं चलता है लेकिन उन रिपोर्ट्स को बल मिलता है जिनमें कहा गया है कि किम देश के ईस्टर्न कोस्ट पर किसी इलीट इलाके में हैं। 

1320

पहले यह भी दावा किया गया था कि किम का इलाज वहीं किया गया था और उनका प्लेन प्योंगयांग में था, जबकि ट्रेन को उनके इस्तेमाल के लिए वहां पहुंचाया गया था।

1420

वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के तहत सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए किम जोंग की स्पेशल ट्रेन को उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखा गया है। मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट '38 नॉर्थ' ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के लीडरशिप स्टेशन पर किम जोंग की ट्रेन स्पॉट हुई है। 

1520

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन तारीखों पर यह स्टेशन किम जोंग की फैमिली के लिए रिजर्व किया गया था। हालांकि रॉयटर्स ने इसे किम जोंग की ट्रेन होने या न होने को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया है और ना ही किम जोंग के वोन्सान में होने की पुष्टि की है। 

1620

12 अप्रैल को आखिरी बार देखा गया 
दुनियाभर की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग की खराब सेहत को लेकर काफी पहले से दावा किया जा रहा है। किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था और तभी से उनकी खराब सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। 

1720

15 अप्रैल को वह अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर हुए भव्य समारोह में भी नजर नहीं आए थे। इसके बाद तो इस तरह की खबरों ने और भी ज्यादा जोर पकड़ लिया।

1820

इंटरनेशन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसी बीच उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसे लेकर साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए थे। 

1920

मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, 'किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं।' वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, 'किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।'

2020

डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था। अब ह्यांगसान काउंटी के एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos