टोरक्को एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 408 न्यू ताइपे शहर के शुलिन से होकर पूर्वी ताइवान के Taitung को जा रही थी। वहां के समय से सुबह करीब 9 बजकर 35 मिनट पर यह Daqingshui tunnel से गुजर रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी समय सड़क से कोई ट्रक आकर ट्रैक पर गिरा, जिसे ट्रेन डिरेल हो गई।