ताईपे. ताईवान में हुए एक ट्रेन हादसे में 48 लोगों की जान जाने की खबर है जबकि सौ से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रेन के डिरेल हो जाने से यह दुर्घटना घटी।
ताईवान में पिछले चार दशक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। एजेंसियों के मुताबिक ट्रेन में फंसे हुए पैसेंजर्स को निकाल लिया गया है।
टोरक्को एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 408 न्यू ताइपे शहर के शुलिन से होकर पूर्वी ताइवान के Taitung को जा रही थी। वहां के समय से सुबह करीब 9 बजकर 35 मिनट पर डिरेल हो गई।
ट्रेन की आठ बोगियों में करीब 350 लोग थे। इनमें से 48 के मौत की सूचना है। जबकि सौ से अधिक घायल हैं। मरने वालों में ट्रेन के इंजीनियर, सहायक इंजीनियर भी शामिल हैं।