कोरोना से गोरों की तुलना में 4 गुना ज्यादा हो रही काले लोगों की मौत, वजह जान हो जाएंगे हैरान

लंदन. दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लि दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार रिसर्च किया जा रहा है। इन सब के बीच एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला दावा किया गया है। इस दावे में कहा गया है कि गोरे लोगों की तुलना में काले रोग कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। यह रिपोर्ट पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा जारी की गई है। करीब 84 पेज की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि डार्क स्किन कलर और एशियन नेटिव लोगों की संख्या कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में दिए गए डेटा के आधार पर कहा गया है कि हर एक लाख लोगों में कोरोना के जितने केस मिले, उनमें लोग डार्क स्किन टोन रखते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 11:13 AM IST

19
कोरोना से गोरों की तुलना में 4 गुना ज्यादा हो रही काले लोगों की मौत, वजह जान हो जाएंगे हैरान

दोगुनी है मरीजों की संख्या 
रिपोर्ट में कहा गया, पूरी दुनिया में कोविड के कारण अब तक जितने मरीजों की मृत्यु हुई है, उनकी संख्या में स्किन टोन और नेटिव प्लेस के आधार पर अगर तुलना की जाए तो डार्क स्किन टोन वाले मरीजों की संख्या वाइट स्किन टोनवाले मरीजों की तुलना में दोगुनी है। 

29

रिपोर्ट के पीछे रंगभेद का मकसद नहीं 
रिपोर्ट में इस बात को साफतौर पर कहा गया है कि स्किन टोन के आधार पर कोरोना पेशंट्स की स्टडी के पीछे मकसद किसी तरह का रंगभेद नहीं है। बल्कि रीजन और स्किन कलर के आधार पर ह्यूमन लाइफ पर कोरोना के प्रभाव को समझना है।

39

महिलाओं में यह संख्या तीन गुनी है 
एक निश्चित समय अंतराल में कोरोना के कारण बीमार होने वाली और जान खो देने वाली महिलाओं की तुलना अगर स्किन टोन के आधार पर की जाए तो रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि व्हाइट स्किन टोन की महिलाओं की तुलना में ब्लैक स्किन टोन और डार्क स्किन टोन की महिलाओं की संख्या करीब तीन गुनी है।

49

यदि व्हाइट स्किन टोन की महिलाओं की तुलना एशियन कंट्री की महिलाओं या मिक्स स्किन टोन की महिलाओं से की जाए तो व्हाइट स्किन टोन वाली महिलाओं की संख्या में इन महिलाओं में कोरोना का संक्रमण 1.6 प्रतिशत ज्यादा है।

59

कब आया स्टडी करने का विचार 
वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, स्किन टोन के आधार पर कोरोना वायरस के इफेक्ट को लेकर स्टडी करने का विचार उस समय आया, जब सरकारी मंत्रालय के कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पेशंट्स में मरने वालो की संख्या डार्क स्किन टोन वालों की अधिक थी। 

69

डॉक्टरों पर की गई स्टडी 
जानकारी के मुताबिक BAME (ब्लैक एशियन माइनॉरिटी एथनिक) कम्युनिटी के 99 फ्रंट लाइन हेल्थ स्टाफ कोविड-19 के संक्रमण के कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए। इनमें से 29 डॉक्टर ब्रिटिश मूल के थे। इन 29 में से 27 डॉक्टर वो थे, जो एथनिक माइनॉरिटी बैकग्राउंड्स से आते थे।

79

मरने वालों में सबसे अधिक काले रोग 
ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिसटिक्स (ONS) की ताजा गणना के अनुसार, कोविड से मरने वाले मरीजों में डार्क स्किनवाले लोगों की कुल संख्या वाइड स्किनवाले लोगों की तुलना में 4 गुना अधिक है। ऐसे में मन में यह सवाल आना स्वभाविक है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? क्योंकि ना सिर्फ यूके में बल्कि यूएस में भी डार्क स्किन टोन वाले लोग कोरोना की चपेट में अधिक आ रहे हैं और मृत्युदर भी उनकी ही अधिक है।

89

इतना घातक क्यो? पुख्ता प्रमाण नहीं 
इस बात का अभी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है कि एशियन और अफ्रीकन मूल के लोगों में कोरोना संक्रमण अधिक घातक क्यों साबित हो रहा है। क्योंकि यह इन लोगों में वाइट स्किन टोन के लोगों की तुलना में फैल भी अधिक तेजी से रहा है और जान भी इन्हीं पेशंट्स की अधिक ले रहा है।

99

दुनिया में कोरोना का हाल
दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 69 लाख 94 हजार 605 से अधिक है। जबकि अब तक 4 लाख 2 हजार 453 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख 88 हजार 545 हो गई है। जबकि 1 लाख 12 हजार लोगों की जान जा चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos