लंदन. दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लि दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार रिसर्च किया जा रहा है। इन सब के बीच एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला दावा किया गया है। इस दावे में कहा गया है कि गोरे लोगों की तुलना में काले रोग कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। यह रिपोर्ट पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा जारी की गई है। करीब 84 पेज की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि डार्क स्किन कलर और एशियन नेटिव लोगों की संख्या कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में दिए गए डेटा के आधार पर कहा गया है कि हर एक लाख लोगों में कोरोना के जितने केस मिले, उनमें लोग डार्क स्किन टोन रखते हैं।