बच्ची के लोग मांग रहे न्याय
बच्ची को न्याय दिलाने के लिए #justiceformarwah चल रहा है। इसके तहत कई लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पाकिस्तान की अभिनेत्री अरमीना ने भी बच्ची को न्याय देने की मांग के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, रेप करने के बाद जला दिया। मैंने वह तस्वीर देखी है, यह काफी खौफनाक है। यह सब कब खत्म होगा।