गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम, कहा, हम मोदी के न्यू इंडिया के संकल्प के साथ

लंदन. ब्रिटेन में आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन में प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स भी थीं। साइमंड्स ने साड़ी पहन रखी थी। इस दौरान बोरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमे पीएम मोदी के न्यू इंडिया संकल्प के साथ हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 12:21 PM
14
गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम, कहा, हम मोदी के न्यू इंडिया के संकल्प के साथ
माना जा रहा है कि बोरिस ने भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार से पहले मंदिर में दर्शन किए। सायमंड्स ने शनिवार को बोरिस जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में आधिकारिक चुनावी अभियान शुरू किया।
24
इस दौरान दोनों लंदन स्थित स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने भारतीय अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। जॉनसन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी को ओपिनियन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से बढ़त मिलती दिख रही है।
34
इस दौरान बोरिस ने कहा, मैं जानता हूं कि पीएम मोदी न्यू इंडिया बना रहे हैं। हम ब्रिटिश सरकार उनके संकल्प में पूरा समर्थन करेंगे। विपक्षी पार्टी पर कश्मीर मुद्दे को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, इस देश में जातिवाद या भारत विरोधी किसी भी प्रकार की भावना के लिए यहां कोई स्थान नहीं हो सकता है।
44
उन्होंने कहा, इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी के चुनाव जीतने में ब्रिटिश भारतीयों की अहम भूमिका रही है। जब मैंने नरेंद्र भाई को ये बात बताई तो वे हंसे और बोले भारतीय हमेशा जीतने वाली साइड के साथ होते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos