5 साल बड़ी लड़की के प्यार में दीवाने लड़के ने पार की हैवानियत, पहले मारकर तंदूर में पकाया फिर...

Published : Mar 03, 2020, 03:36 PM IST

अर्जेंटीना. यहां पुलिस ने 19 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। लड़के पर आरोप है कि उसने पांच साल बड़ी अपनी गर्लफ्रेंड की पहले हत्या की। इसके बाद उसे तंदूर में डालकर ग्रिल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, लड़के ने अपने ऊपर लगे आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। 

PREV
19
5 साल बड़ी लड़की के प्यार में दीवाने लड़के ने पार की हैवानियत, पहले मारकर तंदूर में पकाया फिर...
19 साल के नेम वेरा ने गर्लफ्रेंड से बहस के बाद के बाद यह कदम उठाया। अर्जेंटीना न्यूज पेपर क्लेरिन के मुताबिक, वीरा अपनी गर्लफ्रेंड ब्रेंडा मिचैल गॉर्डिलो के साथ कैटामार्का में अपने अपार्टमेंट में शनिवार सुबह 4 बजे पहुंचे थे।
29
वेरा ने पुलिस को बताया, उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की बहस हुई थी। इशके बाद उसने ब्रेंडा को धक्का दे दिया। वह सीढ़ी पर गिर गई। इसके बाद वेरा ने कंबल से उसको ढक दिया और काफी देर तक दबाए रहा। इससे ब्रेंडा की दम घुटने से मौत हो गई।
39
वेरा ने इसके बाद उसे जलाने के लिए ग्रिल किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि जब वेरा ने ब्रेंडा को ग्रिल किया तो वह जिंदा थी या नहीं। वहीं, फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रेंडा की मौत दम घुटने से हुई है।
49
इसके अलावा ब्रेंडा के नाखून में वेरा की स्किन का एक छोटा सा टुकड़ा भी मिला है, इससे यह साफ होता है कि मौत से पहले उसने खुद को छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष भी किया।
59
वहीं, वेरा ने ब्रेंडा के पूरे शव को जलाने की कोशिश की थी। आग लगने के बाद वह छोटे छोटे टुकड़ों में टूट गया। वेरा ने यह साफ कर दिया कि उसने पूरी घटना को खुद ही अंजाम दिया। उसके साथ और कोई मौजूद नहीं था।
69
इसके बाद वेरा ने गर्लफ्रेंड के शव को बैग में भरा और उसे सड़क पर फेंक आया। वेरा ने शव के कुछ हिस्से अपने घर, जहां उसके परिजन रहते हैं उससे कुछ ही दूरी पर फेंके। वहीं, कुछ को उसने काफी दूर ले जाकर फेंका।
79
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी मिले हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि वेरा उस रोड पर था, जहां शव के टुकड़े पाए गए।
89
पुलिस के मुताबिक, वेरा खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
99
पुलिस अभी वारंट मिलने का इंतजार कर रही है, जिससे वह अपार्टमेंट की तलाशी ले सके, जहां वेरा ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की ।

Recommended Stories