महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं। बात 2018 की है, जब ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति थे। महारानी ने ट्रम्प की आवाज की तुलना हेलिकॉप्टर के शोर से की थी। महारानी जाने-माने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ एक टीवी डाक्यूमेट्री शूट करने बकिंघम पेलेस के मैदान में घूम रही थीं। तभी वहां एक हेलिकॉप्टर चक्कर लगाने लगा। इस पर उन्होंने यह टिप्पणी की थी।
(अपने माता-पिता के साथ एलिजाबेथ द्वितीय)