केट ने कहा, चीन में मौजूदा स्वाइन फ्लू वायरस इंसान के गले और रेस्पिरेटरी सिस्टम में बाइंड हो सकता है। उन्होंने कहा, यह पिछले 15 साल में चीन में फार्मिंग के तरीकों में बदलाव की वजह से है। केट ने बताया, चीन में परंपरागत फार्मिंग को छोड़कर आक्रामक फार्मिंग की जा रही है, जिसमें नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।