बता दें कि चीन के वुहान शहर में जब दिसंबर, 2019 में कोरोना फैल रहा था, तब भी चीन ने WHO को बताया था कि वुहान में निमोनिया की कोई बीमारी फैल रही है। चीन ने तब भी इसे हल्के में लिया था और किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया। बाद में जब हालात बिगड़ने लगे, तब जाकर 23 जनवरी, 2020 को वहां पाबंदियां लगाई गईं।