सार

चीन में कोराना के बढ़ने से बिगड़े हालातों को देखते हुए पूरी दुनिया में एक बार फिर इस वायरस का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच, भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आइए जानतें हैं किस राज्य में क्या हैं हालात। 

Covid Return: चीन में कोराना के बढ़ने से बिगड़े हालातों को देखते हुए पूरी दुनिया में एक बार फिर इस वायरस का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच, भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को पत्र भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी है, लेकिन हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से अलर्ट रहना होगा। मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को कहा गया है कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन सप्लाई में कमी न आए। साथ ही वेंटिलेटर और दूसरी जरूरी मशीनें भी प्रॉपर तरीके से काम करें। 

देशभर में शुरू हुई मॉकड्रिल : 
देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू की गई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल को देखने के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के अफसरों से बात कर मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर की तैयारियों को भी देखा। 

PM मोदी पहले ही कर चुके रिव्यू मीटिंग : 
बता दें कि भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही रिव्यू मीटिंग कर चुके हैं। इसमें उन्होंने कहा था कि लोग मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए भी कहा था। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए भी गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं। इसके तहत दिल्ली समेत देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।

बिहार में हाई अलर्ट, बोधगया में मिले 12 केस : 
बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार सरकार की नींद उड़ा दी है। चीन सहित कई देशों में मौत का तांडव करने वाले कोरोना के BF 7 वैरिएंट को लेकर बिहार में दहशत है। सरकार राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की तरह ही तैयारी करा रही है। राज्य में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को एक्टिव करने के साथ ही हर घर सर्वे में कोरोना संक्रमितों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Good News: जानें कितने रुपए में मिलेगी भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन, कंपनी ने किया कीमतों का खुलासा

राजस्थान : भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम सैंपलिंग के आदेश : 
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए गए हैं। ये सैंपलिंग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी समेत कई सघन इलाकों में की जाएगी। इसके साथ ही पीएचसी, सीएचसी और हॉस्पिटल आने वाले संदिग्ध मरीजों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन सिलेंडर, ICU बेड को लेकर दिशा-निर्देश :
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को कोविड गाइडलाइन के हिसाब से अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं का ऑडिट करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को प्रदेश के 52 जिलों में सिर्फ भोपाल में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है। अस्पतालों में कितने ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, कितने ऑक्सीजन बेड तैयार हैं, कहां पर कितने आईसीयू बेड हैं, इसकी डिटेल जुटाई जा रही है। प्रदेश में कुल 7 एक्टिव मरीज हैं। 

कर्नाटक : नए साल के जश्न के लिए गाइडलाइंस : 
कर्नाटक सरकार ने कोरोना को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत, नए साल का जश्न रात 1 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए। इसके अलावा बेंगलुरु और मंगलुरु हवाई अड्डों पर जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलेंगे उनको बॉरिंग अस्पताल, बेंगलुरु और वेनलॉक अस्पताल, मेंगलुरु में भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा RT-PCR टेस्ट सैंपल देने वाले यात्री एयरपोर्ट से बाहर जा सकते हैं लेकिन उन्हें होम आइसोलेशन में रहना होगा। पॉजिटिव रिपोर्ट और 25 से कम CT स्कोर वाले सभी नमूनों को जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ये चीन में मिलने वाला BF.7 वेरियंट तो नहीं है। 

पंजाब : कोरोना के 37 एक्टिव मरीज : 
पंजाब के कई जिलों में अभी भी कोविड टेस्टिंग औसत से काफी कम की जा रही है। 25 दिसंबर को पंजाब के 5 जिलों में कोविड टेस्टिंग 50 से भी कम की गई, जबकि 5 जिलों में 6 नए कोविड मरीज मिले हैं। पंजाब में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 785413 है, जिनमें से 764863 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 20513 लोगों की मौत हो चुकी है। 

झारखंड : एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग :
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे पास 19,535 कोविड बेड, 122 और 27 RT-PCR लैब हैं। इनमें 8 चालू हैं और 12 जल्द ही काम करने लगेंगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

गुजरात : स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड की तैयारियां शुरू : 
गुजरात में भी ऑक्सीजन टैंकों की निगरानी के अलावा वेंटिलेटर के साथ बेड की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 

भारत में अब तक 4.46 करोड़ केस आ चुके : 
देश में सोमवार को 196 नए केस आए, जबकि 191 मरीज ठीक हुए, वहीं, 2 संक्रमितों की मौत हो गई। भारत में अब तक कुल 4.46 करोड़ केसेस आ चुके हैं। वहीं, 4.41 करोड़ मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 3,428 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डेली पॉजिटिव रेट 0.56% है, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16% दर्ज किया गया है।

ये भी देखें : 

अब BF7 से भी ज्यादा खतरनाक वैरिएंट मचा सकता है तबाही, कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट