चीन के झूठ का पर्दाफाश, 3300 नहीं इतने लोगों की हुई मौत, लोग बोले-रोज दिए जा रहे 500 अस्थि कलश

वुहान. कोरोना के संक्रमण से चीन में 3300 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर 2019 से जारी कोरोना का कहर अब थम गया है। चीन में संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आ रही है। इन सब के बीच चीन के लोगों ने मौत के आंकड़ों की पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वुहान प्रांत के लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से 3300 नहीं बल्कि 42,000 जानें गईं हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई प्रोविन्स के अधिकारियों से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कई निवासी अपने घरों में बिना जांच के ही मर गएं। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही 28 हजार शव दाह किए गए थे, इसलिए अनुमानित आंकड़ा बढ़ाया-चढ़ाया गया नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 10:12 AM IST
117
चीन के झूठ का पर्दाफाश, 3300 नहीं इतने लोगों की हुई मौत, लोग बोले-रोज दिए जा रहे 500 अस्थि कलश
वुहान के स्थानीय लोगों ने मृतकों की संख्या को लेकर जो दावा किया है वो अधिकारियां द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से कहीं 10 गुना ज्यादा है।
217
वुहान में रहने वाले लोगों का कहना है कि अलग-अलग फ्यूनरल होम (शवदाह गृह) से परिजनों को रोज 500 अस्थि कलश दिए जा रहे हैं।
317
वुहान में 7 फ्यूनरल होम हैं। यानी रोज करीब 3500 लोगों को अस्थि कलश दिए जा रहे हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन में मौत का आंकड़ा क्या होगा।
417
हंकोऊ, वुचांग और हान्यांग में रहने वाले मृतकों के परिजनों को कहा गया है कि उन्हें अस्थि कलश 5 अप्रैल तक दिए जाएंगे।
517
डेली मेल के ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मतलब है कि 12 दिनों में 42 हजार लोगों के अस्थि कलश बांटे जा सकते हैं।
617
इससे पहले स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि हंकोऊ के फ्यूनरल होम में सिर्फ दो दिनों के भीतर 5 हजार अस्थि कलश की डिलीवरी कराई गई है।
717
कोरोना वायरस के संक्रमण के कम होते खतरे के बाद चीन ने हुबेई प्रोविन्स में लगाए गए लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दिया है। स्कूल और मॉल खुलने की रिपोर्टें भी आ रही हैं।
817
वुहान प्रांत में जिन लोगों को ग्रीन हेल्थ सर्टिफिकेट दिए गए हैं, वे लोग ही हुबेई प्रोविन्स छोड़कर जा सकते हैं। ग्रीन सर्टिफिकेट का मतलब है कि उन लोगों के टेस्ट निगेटिव आए हैं।
917
ग्रीन हेल्थ सर्टिफिकेट पाने वालों के अलावा किसी और को वुहान छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है।
1017
23 जनवरी से ही हुबेई में प्रतिबंध लगाए गए हैं। 25 मार्च को पहली बार कई प्रतिबंध हटाए गए थे। हालांकि, वुहान शहर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध 8 अप्रैल तक जारी रहेंगे।
1117
वुहान के एक व्यक्ति झांग ने बताया कि शवदाह गृह में काम करने वाले लोग 24 घंटे काम कर रहे हैं, इसलिए यह सही नहीं हो सकता कि इतने कम लोग मरे हों। यह बातें रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट में कहीं गई हैं।
1217
कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरूआत चीन के वुहान से हुई थी।
1317
इससे पहले न्यूयॉर्क पोस्ट ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी थी वुहान के एक शवदाह गृह में दो दिनों के भीतर 5 हजार अस्थि कलश की डिलीवरी कराई गई है। जिसके बाद चीन पर लगाए जा रहे झूठ बोलने के आरोपों में दम दिखने लगा है।
1417
चीन में दिसंबर 2019 से कोरोना का कहर जारी है। यहां अभी तक 3304 लोगों की जान गई हैं। चीन में अब तक 81,470 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
1517
दुनिया भर में भी कोरोना का कहर जारी है। चीन से ज्यादा कोरोना वायरस का आतंक इटली में देखने को मिला है। इटली में अब तक 10,779 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 97,689 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
1617
चीन और इटली के बाद स्पेन भी सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहा है। स्पेन में कोरोना से अब तक 7340 मौतें हुईं हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या भी 85,195 तक पहुंच गई है।
1717
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 142,737 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 2489 हो गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिका में हेल्थ इमरजेंसी भी लगा दी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos