बीजिंग. पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। अब तक 79 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 4.35 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में तमाम कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। ऐसे में वैक्सीन बनाने वाली चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक ने दावा किया है कि उनका टीका शुरुआती दो चरणों में सफल रही है। कंपनी ने कहा, दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे सकारात्मक आए हैं।