नई दिल्ली. 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत चीन विवाद चरम पर है। माना जा रहा है कि चीन ने इस पूरी झड़प को पूर्वनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। चीन की यह कूटनीति रही है कि वह लक्ष्य पूरा करने के लिए दशकों से योजना बनाना शुरू कर देता है। चीन भारत के पड़ोसी देशों से संबंध बनाकर उन्हें शह दे रहा है, जिससे भारत को घेरने में सफल हो सके। चीन ने नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, मालदीव और बांग्लादेश को कर्ज देकर कब्जे में ले रखा है, ताकि वह भारत के खिलाफ इन्हें अपना मोहरा बना सके।