China vs Taiwan: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन बौखलाया हुआ है। चीन ने अमेरिका को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए ताइवान के समुद्री इलाके में मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। पेलोसी के ताइवान से रवाना होते ही चीन ने नॉर्थ, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट में ताइवान के समुद्र और हवाई क्षेत्र में सेना अभ्यास शुरू कर दिया है। चीन का ये कदम न सिर्फ ताइवान बल्कि अमेरिका को भी युद्ध की चुनौती दे रहा है। ऐसे में अगर चीन और ताइवान के बीच जंग हुई तो ताइवान ड्रैगन के सामने कहां और कितनी देर टिक पाएगा? आइए जानते हैं।