ताइवानी वायुसेना में 35 हजार सैनिक हैं। इसके पास कुल 288 फाइटर प्लेन हैं। ताइवानी वायु सेना का मुख्य लड़ाकू विमान F-16 है। ताइवान ने चीन से निपटने के लिए अमेरिका से 141 F-16 विमान खरीदे थे। एक इंजन वाला F-16 मल्टीरोल फाइटर प्लेन है। इसके पास 100 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल हैं। हवाई लड़ाई में इस विमान का सामना करना कठिन होता है।