नई दिल्ली. कोरोना को लेकर चीन पर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि उसने वायरस से जुड़ी जानकारी छिपाई है। चीन पर जानबूझकर पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने का आरोप लगा है। इस बीच चीन ने एक श्वेतपत्र जारी किया है। चीन ने कहा कि वह इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष है। श्वेतपत्र में बताया गया कि कोरोना का पहला केस वुहान में 27 दिसंबर को आया था। जबकि निमोनिया और मानव से मानव में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला। चीन ने यह भी बताया कि इसे रोकने के लिए तुरन्त कार्रवाई शुरू कर दी गई।