Christmas Parade Accident: क्रिसमिस परेड में मौत बनकर दौड़ी लाल रंग की कार; कइयों को कुचलने के बाद थमी Speed

वाशिंगटन. अमेरिका के विस्कॉन्सिन में क्रिसमस परेड के दौरान(Christmas  Parade Accident In Wisconsin) एक भयंकर हादसा हो गया। अमेरिकी समय के अनुसार रविवार शाम 4.30 बजे यहां हो रही क्रिसमस परेड में एक लाल रंग की बेकाबू कार पूरी स्पीड के साथ दौड़ पड़ी। इस हादसे में 5 की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने अभी घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार स्पीड के साथ परेड में शामिल लोगों को कुचलते हुए देखी जा रही है। SUV कार ने वहां लगे बेरिकेड्स को भी तोड़ दिया। देखें घटना के बाद की कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2021 4:32 AM IST / Updated: Nov 22 2021, 03:22 PM IST
15
Christmas Parade Accident: क्रिसमिस परेड में मौत बनकर दौड़ी लाल रंग की कार; कइयों को कुचलने के बाद थमी Speed

विस्कॉन्सिन (Wisconsin) शहर के पुलिस चीफ डैन डॉम्पसन ने मीडिया को बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

25

घटना के बाद सड़क पर घायल पड़े होकर तड़पते रहे। पुलिस ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई बच्चे भी हैं। हादसा विस्कॉन्सिन (Wisconsin) के वुकेशा के मिल्वौकी में हुआ। फोटो क्रेडिट: New York Post
 

35

हादसे के वक्त  क्रिसमस परेड के दौरान(Christmas  Parade) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। एक पल तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। शुरुआत में लोगों को लगा कि शायद आतंकवादी हमला हुआ है।

फोटो क्रेडिट: पहला फोटो AP और दूसरा Getty Images

45

शहर के मेयर शॉन रेली ने कहा कि यह वुकेशा के लिए दर्दनाक घटना है। घटनास्थल पर मौजूद स्कॉट ग्रेगर नामक शख्स ने मीडिया को बताया कि SUV तेज रफ्तार से परेड के बीच घुसी थी। गाड़ी की टक्कर के बाद लोग यहां-वहां घायल होकर गिर पड़े। फोटो क्रेडिट:  Reuters

55

घटना के बाद परेड दोबारा शुरू होने में काफी वक्त लगा।  58वीं एनुअल क्रिसमस परेड अमेरिकी समय के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते परेड नहीं हो सकी थी। फोटो क्रेडिट:Getty Images

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos