दमस्कस(Damascus). सीरिया में इस्लामिक स्टेट(ISIS) और कुर्द सेना के बीच पिछले 5 दिनों से जारी खूनी संघर्ष के चलते हजारों लोग अपना घर-बार छोड़कर पलायन करने को विवश हुए हैं। इन पांच दिनों में संघर्ष के दौरान 136 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। यह खूनी संघर्ष 20 जनवरी से तब शुरू हुआ, जब ISIS के 100 से अधिक लड़ाकों ने अपने साथी आतंकवादियों को छुड़ाने हल-हसाका शहर की ग्वेरान जेल पर हमला कर दिया। आतंकियों के करीब 3 साल पहले क्षेत्र में अपने अंतिम गढ़ को गंवाने के बाद यह सबसे बड़ा हमला कहा जा रहा है। हाल के कुछ महीने में ISIS का स्लीपर सेल इराक और सीरिया में एक्टिव हो गया है। जेल पर हुए हमले में मरने वालों में एक लेफ्टिनेंट सहित 10 सैनिक भी शामिल हैं।