पश्चिमी एशिया (Western Asia) में अरब गणराज्य(Arab Republic) का देश सीरिया(Syria) गृह युद्ध के चलते सत्यानाश हो गया है। यहां न सिर्फ लाखों लोग मारे जा चुके हैं, घरबार बर्बाद हुए हैं, बल्कि एक पुरानी सभ्यता भी मटियामेट हो चुकी है। आतंकवादी संगठन अलकायदा(al Qaeda) ने सीरिया को अपना अड्डा बना रखा है। यहीं से वो दुनियाभर में आतंकी हमलों की साजिश रचता है।