अब पूरी तरह Taliban भरोसे अफगानिस्तान; 20 साल की लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना की पूरी तरह वापसी

काबुल. Afghanistan से 20 साल बाद अमेरिकी सेना की पूरी तरह वापसी हो गई। देर रात अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। अमेरिकी सेना की रवानगी के साथ ही तालिबान लड़ाके एयरपोर्ट के अंदर घुस गए। उन्होंने अमेरिकी सेना द्वारा छोड़ी गईं वर्दी पहन रखी थीं। हथियार भी अमेरिका के ही थे। वे हथियार लहराते हुए अंदर घुसे। तालिबान के लड़ाकों ने रातभर जश्न मनाया। इस तरह 19 साल;10 महीने और 10 दिन बाद अमेरिका का अफगानिस्तान में सैन्य अभियान समाप्त हो गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 2:14 AM IST / Updated: Aug 31 2021, 07:45 AM IST
16
अब पूरी तरह Taliban भरोसे अफगानिस्तान; 20 साल की लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना की पूरी तरह वापसी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 अगस्त तक अपनी सेना की वापसी का ऐलान किया था। हालांकि कई बार ऐसा लगा कि यह तारीख आगे बढ़ सकती है। तालिबान भी बार-बार अमेरिका को चेतावनी दे रहा था कि वो तय सीमा में अपनी सेना वापस बुला ले।

फोटो क्रेडिट- Marcus Yam/LOS ANGELES TIMES

26

पेंटागन ने अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने की पुष्टि की है। तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने अमेरिकी सेना की आखिरी उड़ान के बाद tweet किया और इसे अफगानिस्तान की आजादी बताया। एयरपोर्ट पर जश्न मनाते तालिबान लड़ाके।

फोटो क्रेडिट- Marcus Yam/LOS ANGELES TIME
 

36

अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। काबुल में अमेरिकी जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी इस अभियान के पूरी तरह अंत की घोषणा की।

एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाके।

फोटो क्रेडिट- Marcus Yam/LOS ANGELES TIME
 

46

माना जा रहा है कि 100 से अधिक अमेरिकी अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक 122000 लोगों को वहां से बाहर निकाला है। अमेरिका ने काबुल में अपना दूतावास खाली कर दिया है। हालांकि अफगानिस्तान में तैनात राजनयिक पहली की तरह अपना काम करते रहेंगे।

फोटो क्रेडिट- Marcus Yam/LOS ANGELES TIME

56

अमेरिकी सेना द्वारा अपनी वापसी पूरी करने के बाद तालिबान लड़ाके काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी आपूर्ति किए गए हथियारों, उपकरणों और वर्दी के साथ घुस गए। सेनानियों ने रात भर गोलियों और नारेबाजी के साथ जश्न मनाया। 

66

अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ने के साथ ही अपना भारी-भरकम सैन्य सामान छोड़कर चली गई है। इन पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।


फोटो क्रेडिट-AFP/WAKIL KOHSAR

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos