काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी से आतंकी संगठन ISIS बौखलाया हुआ है। उसने सोमवार को फिर काबुल एयरपोर्ट की तरफ 5 रॉकेट दागे। हालांकि इन्हें अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। व्हाइट हाउस ने इन हमले की पुष्टि की है। प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सलीवन और चीफ ऑफ स्टॉफ क्लेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसकी जानकारी दी। बता दें कि ISIS ने सबसे पहले गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला किया था। इसमें 170 से अधिक लोग मारे गए थे। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं। इसके बाद से अमेरिका आतंकी संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रहा है। इसके बावजूद ISIS काबुल एयरपोर्ट को निशाना बना रहा है।