काबुल. Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद से जैसे वहां की जिंदगियां बेपटरी हो गई हैं। जिस मुल्म में जीवन बचाना भारी पड़ रहा हो, वहां स्कूल जाने की जिद कौन बच्चा करेगा? ये तस्वीरें अफगानी बच्चों की हैं, जो तालिबान से शांति की भीख मांग रहे हैं।Taliban के डर से बड़ी संख्या में अफगानी पलायन कर रहे हैं। अभी पंजशीर प्रांत(Panjshir Province) ही ऐसा बचा है, जिस पर तालिबान का कब्जा नहीं हो सका है। यहां रुक-रुककर युद्ध हो रहा है। इससे आमजन डरे हुए हैं। संयुक्त की राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी UNHCR (U.N. refugee agency UNHCR) ने शुक्रवार को कहा कि अगर यही हालात रहे, तो अगले 4 महीने में अफगानिस्तान से 50 लाख लोग दूसरे देशों के शरणार्थी बन जाएंगे।