जहां से पूरी दुनिया में फैला कोरोना...वहां 7 महीने बाद खुले स्कूल; Photos में देखें कैसे चल रही पढ़ाई

वुहान. पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है। कोरोना का पहला केस वुहान से आया है। लेकिन अब यहां कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो गया है। हाल ही में वुहान में नए सेशन के लिए स्कूल खोल दिए गए। हालांकि, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने योजना भी बना रखी है कि अगर स्कूलों में स्थिति अचानक बिगड़ती है तो ऑनलाइन टीचिंग का विकल्प दिया जा सके। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 9:22 AM IST

19
जहां से पूरी दुनिया में फैला कोरोना...वहां 7 महीने बाद खुले स्कूल; Photos में देखें कैसे चल रही पढ़ाई

वुहान से ही कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। यहां जनवरी में लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन 2 महीने से ज्यादा वक्त तक रहा। 

29

अब वुहान में करीब 2842 शिक्षण संस्थान खोने की तैयारी की जा रही है। करीब 14 लाख छात्र नए सेमिस्टर में स्कूल जाने के लिए तैयार हैं। 

39

वुहान में अप्रैल से स्थिति काबू में है। यहां अप्रैल में लॉकडाउन हटा दिया गया था। 18 मई से स्थानीय संक्रमण का भी कोई मामला सामने नहीं आया है। 

49

वुहान हाई स्कूल में छात्र छात्राएं सेमिस्टर के पहले दिन स्कूल पहुंचे। वुहान में कोोरना वायरस से 3869 लोगों की मौत हुई थी। यह चीन में कुल मौतों का 80% है।

59

स्कूलों में महामारी को नियंत्रण करने के उपकरण लगाए गए हैं। जगह जगह थर्मल स्कैनर लगे हैं। इसके अलावा ट्रेनिंग के माध्यम से कोरोना के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

69

वुहान हाई स्कूल की 100वीं एनिवर्सिरी पर हुए कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया। 

79

वुहान में बड़े स्तर पर टेस्टिंग कर और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाकर कोरोना पर काबू पाया गया। वुहान दुनिया में कोरोना महामारी का पहला केंद्र था। 

89

स्कूलों से सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रशासन के पास हर रोज की रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। 

99

चीन में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 26 नए केस आए। यहां अब तक 82830 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, वुहान में सभी कोरोना मरीज अस्पताल से घर जा चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos