बीजिंग. चीन के कोरोना महामारी से जीत का दावा अब झूठा नजर आने लगा हैं। यहां एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में 67 नए मामलों में से 42 सिर्फ राजधानी बीजिंग से सामने आए हैं। ऐसे में अधिकारियों के हाथ पैर फिर फूल गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं। यहां 90 हजार लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीजिंग के सबसे बड़े बाजार में मछली काटने वाले बोर्ड पर वायरस पाया गया है।