कोरोना: चीन में अब 'मछली' से फैला वायरस, बीजिंग में स्कूल-सिनेमा हॉल बंद; राजधानी में मिले इतने केस

बीजिंग. चीन के कोरोना महामारी से जीत का दावा अब झूठा नजर आने लगा हैं। यहां एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में 67 नए मामलों में से 42 सिर्फ राजधानी बीजिंग से सामने आए हैं। ऐसे में अधिकारियों के हाथ पैर फिर फूल गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं। यहां 90 हजार लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीजिंग के सबसे बड़े बाजार में मछली काटने वाले बोर्ड पर वायरस पाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 3:51 AM IST / Updated: Jun 17 2020, 12:04 PM IST

18
कोरोना: चीन में अब 'मछली' से फैला वायरस, बीजिंग में स्कूल-सिनेमा हॉल बंद; राजधानी में मिले इतने केस

बीजिंग में रविवार को 76499 लोगों की जांच की गई। इनमें से 59 पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। लोग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुरक्षा चौकियां भी बना दी गई हैं।

28

चीन नए मामलों को कोरोना की दसरी लहर मान रहा है। इसलिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस पर नजर बनाए हुए है।  

38

बीजिंग में संक्रमण का मुख्य केंद्र शिन्फादी बाजार है। राजधानी के सबसे बड़े सब्जी और मांस मार्केट में भी कोरोना के मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है। क्यों कि इस मार्केट से करीब 90 फीसदी आपूर्ति होती है। इसके अलावा 6 और बाजारों को बंद कर दिया गया। 

48

बीजिंग में बाजार में मछली काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया गया है। इस बाजार से लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूने भी संक्रमित पाए गए हैं।

58

इस बाजार से संबंधित 10 हजार लोगों की जांच शुरू कर दी है। यहां अब तक 6 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा यहां ढाका से ग्वांग्झू के लिए उड़ानों को भी बंद कर दिया गया है। 17 यात्री संक्रमित पाए जाने के बाद ये कदम उठाया गया था।
 

68

बीजिंग में कोरोना की उत्पत्ति को लेकर अभी भी अनिश्चिता बनी है। डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने सोमवार को कहा, माना जा रहा है कि यह मछली के आयात या पैकेज से आया। लेकिन यह प्राथमिक कारण नहीं है। 

78

चीन ने छिपाए आंकड़े
चीन ने कोरोना को लेकर जो आंकड़े सबके सामने रखे हैं, उस पर दुनिया यकीन नहीं कर पा रही है। अब एक स्टडी में दावा किया गया है कि चीन ने वुहान में हुई मौत के आंकड़ों में 10 गुना की कमी की है।

88

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी और ओहियो स्‍टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, वुहान में 36,000 लोगों की मौत हुई है। यह स्टडी श्मशानों से मिलने वाले डाटा पर केंद्रित है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos