वेलेंटाइन वीक में गले लगाने से डर रहे लोग, चीन में 722 की मौत...तस्वीरों में देखिए कुछ ऐसे हो गए हैं हालात

वुहान. चीन में महामारी का रूप ले चुके करॉना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 722 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कुल 34,546 लोगों इसके चपेटे में हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में इस वायरस के कारण शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 81 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 11:45 AM IST
110
वेलेंटाइन वीक में गले लगाने से डर रहे लोग, चीन में 722 की मौत...तस्वीरों में देखिए कुछ ऐसे हो गए हैं हालात
कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपा कर रखा हुआ है। दक्षिण पूर्व चीन में एक शख्स को स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रम‍ित कर दिया। यह शख्स एक बाजार में संक्रम‍ित महिला के पास स‍िर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ, बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया। 10स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो गया यह शख्स कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है। यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था।
210
चीन में कोरोना वायरस का आतंक सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पूरा शहर लगभग खाली हो चुका है। इस वायरस से ग्रस्त लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
310
यह देश हैं प्रभावितः जापान: 89, सिंगापुर: 33, थाइलैंड: 32, दक्षिण कोरिया: 24, ऑस्ट्रेलिया: 14, जर्मनी: 13, अमेरिका: 12, ताइवान: 16, मलयेशिया: 15, वियतनाम: 13, फ्रांस: 6, संयुक्त अरब अमीरात: 5, कनाडा: 6, ब्रिटेन: 3, भारत: 3, फिलीपीन: 3 । इस वायरस से चीन से बाहर इतनी मौतें हुई हैं- रूस : 2, इटली: 3, ब्रिटेन: 3, ब्रेल्जियम: 1, नेपाल: 1, श्रीलंका: 1, स्वीडन: 1, स्पेन: 1, कम्बोडिया: 1 फिनलैंड: 1
410
इन सब के बीच इस बीमारी को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिसमें जिन्यिन्तान अस्पताल की डॉक्टर ली झांग ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से महिलाओं को कम नुकसान पहुंचता है जबकि पुरुषों पर यह ज्यादा बुरा प्रभाव डालता है। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले कम है क्योंकि उनमें एक्स क्रोमोजोम और सेक्स हार्मोन की वजह से ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता रहती है।
510
इससे पहले गुरुवार को वुहान में तकरीबन 30 घंटे पहले पैदा हुए एक नवजात में बच्चे में कोरोनावायरस के संक्रमण मिले हैं। जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट थी। करीब 30 घंटे पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया। वह कोरोनावायरस से संक्रमित भी थी। लेकिन इसके बाद जब बच्चे को जन्म दिया तो पता चला कि बच्चे को भी कोरोनावायरस का संक्रमण है।
610
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।
710
ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
810
910
कोरोना वायरस के कारण चीन में लोग एक दूसरे से गले लगने से कतरा रहे हैं। लोगों को डर है कि एक दूसरे के संपर्क में आने से कहीं कोरोना वायरस के चपेटे में आ जाए। (एक दूसरे से गले मिलते हुए कपल)
1010
कोरोना वायरस से दो-दो हाथ करने के लिए चीन लगातार कोशिशें कर रहा है। बावजूद इसके मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस के चपेट में आए लोगों को राहत देने के लिए चीन अस्थाई अस्पताल को तैयार कराया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos