सांप को लेकर सुरक्षा के बारे में बता रही थी महिला रिपोर्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा सहम गई लड़की

Published : Feb 06, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला रिपोर्टर को सांप के साथ रिपोर्टिंग करना मंहगा पड़ गया। यह लड़की सांप से सुरक्षा के बारे में बता रही थी। तभी सांप ने गुस्से में आकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया। कि महिला सहम कर रह गई। दरअसल यह रिपोर्टर सांप को गले में डालकर रिपोर्टिंग कर रही थी। जैसे ही इस रिपोर्टर ने बोलना शुरू किया सांप को गुस्सा आ गया और उसने माइक पर बार कर दिया। यह देख रिपोर्टर डर गई और सहमी हुई लड़की का चेहरा डर के मारे पीला पड़ गया। यह घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है। 

PREV
15
सांप को लेकर सुरक्षा के बारे में बता रही थी महिला रिपोर्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा सहम गई लड़की
महिला रिपोर्टर का नाम साराह बताया जा रहा है। यह लड़की ऑस्ट्रेलियाई शहर वागा-वागा से रिपोर्टिंग कर रही थी।
25
अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक महिला सांप को सुरक्षा के बारे में रिपोर्टिंग कर रही थी।
35
जैसे ही महिला रिपोर्टर ने बोलना शुरू किया वैसे ही सांप ने माइक पर अटैक किया यह देख महिला डर गई।
45
आगे भी महिला ने जब भी बोलने की कोशिश की सांप ने माइक पर हमला किया। आखिरकार स्नेक हैंडलर को सांप को शांत कराने के लिए आना पड़ा।
55
इस घटना को लेकर रिपोर्टर का कहना है कि इस खबर कि लिए उसे सांप को अपने कंधे पर रखकर रिपोर्टिंग करनी थी। जैसे ही उसने बोलना चाहा सांप ने माइक पर अटैक किया। उसका हांथ भी बहुत नजदीक था। यह वाकई डराने वाला सीन था।

Recommended Stories