ब्राजील में कोरोना वायरस इस कदर पांव पसार रहा है कि यहां शनिवार को 30 हजार 102 नए केस सामने आए हैं। जबकि उससे पहले 29 मई को 29 हजार 526 मरीजों कोरोना के शिकार मिले थे। वहीं, मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां पिछले 24 घंटे में 890 लोगों की मौत हुई है। जबकि उससे एक दिन पहले यानी 29 मई को 1180 लोगों की मौत हुई थी।