कोरोना के कहर के सामने कंगाल पाकिस्तान ने डाले हथियार, PHOTOS में देखें पड़ोसी देश के हाल

इस्लामाबाद. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 167 देशों पर है। अभी तक करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से भारत और उसका पड़ोसी देश भी अछूता नहीं रहा। पाकिस्तान में अब तक 254 केस सामने आए हैं। यहां कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है और रोज नए मामले सामने आए हैं। जहां एक ओर कोरोना से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की तारीफ की है, वहीं, दूसरी ओर इमरान खान इस जंग में हथियार डालते नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2020 9:56 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:55 PM IST
115
कोरोना के कहर के सामने कंगाल पाकिस्तान ने डाले हथियार, PHOTOS में देखें पड़ोसी देश के हाल
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत है। यहां 181 मामले सामने आए हैं। वहीं, पंजाब प्रांत में 34, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान से 16 मामले सामने आए हैं।
215
पाकिस्‍तान ने कोरोना के खिलाफ किस तरह हथियार डाले थे, यह तो उसी वक्त साफ हो गया था, जब उसने इलाज ना होने का बहाना बनाकर वुहान में फंसे अपने नागरिकों को लाने से इनकार कर दिया था।
315
उस वक्त भारत अपने नागरिकों को वुहान से वापस ला रहा था। इसके बाद पाकिस्तान की हर तरफ काफी आलोचना हुई थी। फजीहत के बाद पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।
415
अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ-साफ कह दिया कि पाकिस्तान कोरोना वायरस रोकने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन भी नहीं हैं। उन्होंने विकसित देशों से अपील की है कि वो गरीब देशों की मदद करें और पैसा दें।
515
एक टीवी इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, दुनिया के विकसित देशों को पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए। लोन देना चाहिए, जिससे हम कोरोना वायरस से निपट सकें। मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हो गई।
615
इमरान खान ने साफ शब्दों में कहा, कोरोना की वजह से गरीब देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। अगर पाकिस्तान में कोरोना से हालात बिगड़ते हैं तो मेडिकल व्यवस्था के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं। हमारा संभलना मुश्किल हो जाएगा।
715
इमरान खान ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारे पास न ही संसाधन हैं और न ही पैसे हैं। उन्होंने ईरान का उदाहरण देते हुए कहा, वहां सैंक्शन लगे हैं और इसी वजह से मौते हो रही है।
815
पाकिस्तान में ये हाल हैं कि यहां खुले में आइसोलेशन सेंटर बनाने पड़ रहे हैं। बलोचिस्तान में इस तरह के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
915
8 मार्च को महिला दिवस के कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे पत्रकार भी मास्क में नजर आए।
1015
लाहौर में मस्जिदों को बंद कर दिया गया है। बादशाही मस्जिद के बंद होने की वजह से बाहर क्रिकेट खेलते बच्चे।
1115
कराची में रलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा।
1215
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के बचे सेमीफाइनल- फाइनल मैचों को स्थगित कर दिया है।
1315
पाकिस्तान में कई इलाकों में मास्क की भी कमी हुई है। यहां कराची में एक दुकान से मास्क खरीदते लोग।
1415
कोरोना वायरस के चलते इस्लामाबाद में मास्क लगाकर सार्वजनिक बस चलाता एक ड्राइवर।
1515
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर को भी बंद कर दिया है। अफगानिस्तान में अब तक 15 लोगोंं की मौत हो चुकी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos