नई दिल्ली. कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 39 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 2.70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां 76938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। व्हाइट हाउस की ओर से फैसला किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति माइक पेंस की रोजाना कोरोना की जांच होगी। दरअसल, व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगा एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद ये फैसला लिया गया। वहीं, पिछले 1 हफ्ते में रूस में तेजी से मामले बढ़े हैं। यहां पिछले 3 दिन में कोरोना के 30 हजार मामले मिले हैं। केसों के मामले में रूस अब फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़कर 5वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, मौतों के मामले में अमेरिका के बाद स्पेन और इटली हैं। लगातार केस बढ़ने के बावजूद पाकिस्तान शनिवार से लॉकडाउन में ढिलाई करने जा रहा है। आईए जानते हैं किस देश में कोरोना की क्या है स्थिति...