पाकिस्तान: पाकिस्तान में संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 594 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे मामलों के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार से लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। इमरान खान ने कहा, हमें पता है कि हम उस वक्त लॉकडाउन हटाने का फैसला कर रहे हैं, जब हमारे यहां केस बढ़ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान में उतने केस नहीं आए, जितने की हमें उम्मीद थी। उन्होंने कहा, अगर कोरोना वायरस से स्थिति कभी भी बुरी होती है तो दोबारा प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।