अच्छी खबर: इजरायल-इटली के बाद अब इस देश ने खोजी वैक्सीन, कोरोना वायरस को खत्म करने में होगी मददगार

कोपेनहैगन. कोरोना वायरस को मात देने के लिए दुनिया के तमाम देशों के वैज्ञानिक जुटे हैं। इजरायल, इटली के बाद अब नीदरलैंड्स से अच्छी खबर आ रही है। यहां वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। यहां वैज्ञानिकों द्वारा एंटीबॉडी की खोज कर ली गई है, यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकती है। खास बात यह है कि एंडीबॉडी कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर प्रहार करती है। यह उसे ब्लॉक करती है। इससे कोरोना शरीर में संक्रमण नहीं फैला पाता।  

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 3:12 AM IST
113
अच्छी खबर: इजरायल-इटली के बाद अब इस देश ने खोजी वैक्सीन, कोरोना वायरस को खत्म करने में होगी मददगार

नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों के मुताबिक,  कोरोना वायरस शरीर में स्पाइक प्रोटीन से कोशिकाओं पर प्रभाव डालता है। संक्रमित होने के बाद वायरस स्पाइक प्रोटीन को बढ़ाता है, इससे संक्रमित व्यक्ति की हालत नाजुक होती जाती है। 
 

213

नीदरलैंड्स यूट्रेच्ड यूनिवर्सिटी ने जिस एंटीबॉडी को खोजा है, उसे 47D11 नाम दिया गया है। एंटीबॉडी को चूहों पर प्रयोग कर बनाया गया है। 

313

मददगार साबित होगी एंटीबॉडी: शोध के मुताबिक, चूहों पर जब ये एंटीबॉडी दी गई तो इससे कोरोना का प्रोटीन ब्लॉक हो गया और संक्रमण का असर कम हुआ। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एंटीबॉडी कोरोना के इलाज में मददगार साबित होगी। 

413

नीदरलैंड्स से पहले इजरायल और इटली भी दवा बनाने का दावा कर चुके हैं। हाल में इटली ने भी एंटीबॉडी विकसित करने का दावा किया है। यहां सरकार ने दावा किया है कि जिस वैक्सीन को बनाया गया है, वह मानव कोशिका में मौजूद कोरोना वायरस को खत्म कर दिया है।

513

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोम की संक्रामक बीमारी से जुड़े स्पालनजानी हॉस्पिटल में टेस्ट किया गया है और चूहे में एंटी बॉडीज तैयार किया गया। इसका प्रयोग फिर इंसान पर किया गया और इसने अपना असर दिखाया।

613

रोम के लजारो स्पालनजानी नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शन डिजिज के शोधकर्ताओं ने कहा कि जब इसका इस्तेमाल इंसानों पर किया गया तो देखा गया कि इसने कोशिका में मौजूद वायरस को खत्म कर दिया। यह यूरोप का पहला अस्पताल है जिसने कोविड-19 के जीनोम सीक्वंस को आइसोलेट किया था।

713

वैज्ञानिकों ने एक चूहे पर वैक्सीन का टेस्ट किया। पहले वैक्सीन के बाद ही चूहे के भीतर एंटीबॉडीज़ तैयार हुआ जिसने वायरस को कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोक दिया। इस तरह पांच अलग अलग वैक्सीन के इस्तेमाल से बहुत सारे एंटीबॉडीज तैयार हुए जिसमें सबसे बेहतर परिणाम देने वाले दो एंटीबॉडीज को शोधकर्ताओं ने चुना। इस वैक्सीन का गर्मियों के बाद इंसानों पर प्रयोग किया जा सकेगा।
 

813

इजरायल ने भी किया है दावा
इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने दावा किया कि उनके देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। उन्‍होंने कहा कि इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

913

इजरायल के गोपनीय लैब में बना वैक्सीन
रक्षा मंत्री बेन्‍नेट ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन के व‍िकास का चरण अ‍ब पूरा हो गया है और शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं।

1013

अमेरिका ने रेमडेसिवीर को माना मददगार
अमेरिका में इबोला वायरस के मरीजों के लिए बनाई गई रेमडेसिवीर दवा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हुई है। इसके साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

1113

अमेरिका में जिन लोगों को रेमेडेसिविर दवा दी गई उन्हें औसतन 11 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के एंथनी फॉसी ने बताया था कि यह दवा गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कारगर होगी।

1213

दुनिया में 115 जगहों पर हो रही वैक्सीन की खोज दुनिया में अब तक 6 जगहों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रॉयल चल रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन में इंसानों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। वहीं चीन ने भी वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रॉयल शुरू कर दिया है। जबकि दुनिया में 115 जगहों पर वैक्सीन की खोज हो रही है। हालांकि ये माना जा रहा है कि वैक्सीन बनने में एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।

1313

दुनिया में कोरोना वायरस: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक दुनिया में 39 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। 2 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील सबसे संक्रमित देशों में से हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos