अमेरिका: अमेरिका में आर्थिक संकट भी उभर कर सामने आया है। यहां पिछले हफ्ते 52 लाख लोगों ने बेरोजगारी में लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। अमेरिका में अब तक 22 मिलियन यानी 2.2 करोड़ लोग बेरोजगारी के लिए आवेदन कर चुके हैं। अमेरिका में हर 7 लोगों में एक की नौकरी चली गई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। यहां 2.26 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं, 16106 लोगों की मौत हो चुकी है।