मॉस्को. कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए दुनियाभर के सैकड़ों देश वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। कई तो वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब कोरोना का पता हवा में ही पता चल जाएगा। कहा जा रहा है कि रूस ने एक ऐसी डिवाइस बनाई, जिसके माध्यम से कोरोना का हवा में ही पता चल जाएगा।