कोरोना ने छीन ली 13 साल के बेटे की जिंदगी,अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी मां, ऑनलाइन दी अंतिम विदाई
ब्रिटेन. दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया के 195 से अधिक देशों में 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि महामारी की वजह से 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खोने वाले कई लोगों को भयंकर दुख का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों को अंतिम संस्कार में भी भाग लेने की इजाजत नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है। जहां 13 साल के बेटे के अंतिम संस्कार में मां शामिल नहीं हो सकी तो उसने ऑनलाइन ही अंतिम संस्कार देखा।
ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में कोरोना से जान गंवाने वाले 13 साल के लड़के की मां और 6 भाई-बहनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इसलिए जब ब्रिक्सटन में रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहब की मौत हुई तो मां अंतिम संस्कार में शामिल नहीं पाई। जिसके बाद उसने बेटे का अंतिम संस्कार ऑनलाइन ही देखा।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल के अंतिम संस्कार में कुछ रिश्तेदारों को भाग लेने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उन्हें प्रोटेक्टिव सूट पहनाया गया था और 2 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया था।
इस्माइल के कोरोना से मौत होने के बीच उसकी मां और 6 भाई-बहनों में से दो में कुछ लक्षण पाए गए हैं, इसलिए सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इस्माइल की मौत हो गई थी। इस्माइल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इस्माइल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने की वजह से आखिरी वक्त में भी परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इटली ने तो अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
ब्रिटेन में अब तक 38,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार होने वाले लोगों में 60 फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कई युवाओं की भी कोरोना से मौत होने की खबर आई है।
ब्रिटेन में 19 साल के लुका डी निकोला, 33 साल की पूजा शर्मा, 26 साल के जोश यंगमैन और 28 साल के एडम हार्किन्स की भी कोरोना से मौत हो गई है।
इटली में जारी है मौतों का दौरः इटली में कोरोना का संकट जबरदस्त गहराता जा रहा है। इटली में 24 घंटे में 766 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 14 हजार 681 तक पहुंच गया है। एक दिन पहले यहां 760 लोगों की जान गई थी। इटली में इस महीने की शुरुआत से संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है।
यहां एक अप्रैल को चार हजार 782, दो अप्रैल को चार हजार 668 और तीन अप्रैल को चार हजार 585 केस सामने आए थे। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने तीन हफ्तों का लॉकडाउन 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 119,827 तक पहुंच गई है।
स्पेन की भी हालत खराबः चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया पर हावी है। जिसका असर में स्पेन में साफ देखने को मिल रहा है। स्पेन में वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हजार198 हो गई है। जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 19 हजार 827 तक पहुंच गया है। हालांकि अब तक 30 हजार 513 लोग ठीक भी हो चुके हैं।