कोरोना ने छीन ली 13 साल के बेटे की जिंदगी,अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी मां, ऑनलाइन दी अंतिम विदाई

ब्रिटेन. दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया के 195 से अधिक देशों में 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि महामारी की वजह से 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खोने वाले कई लोगों को भयंकर दुख का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों को अंतिम संस्कार में भी भाग लेने की इजाजत नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है। जहां 13 साल के बेटे के अंतिम संस्कार में मां शामिल नहीं हो सकी तो उसने ऑनलाइन ही अंतिम संस्कार देखा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 10:41 AM IST

110
कोरोना ने छीन ली 13 साल के बेटे की जिंदगी,अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी मां, ऑनलाइन दी अंतिम विदाई
ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में कोरोना से जान गंवाने वाले 13 साल के लड़के की मां और 6 भाई-बहनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इसलिए जब ब्रिक्सटन में रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहब की मौत हुई तो मां अंतिम संस्कार में शामिल नहीं पाई। जिसके बाद उसने बेटे का अंतिम संस्कार ऑनलाइन ही देखा।
210
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल के अंतिम संस्कार में कुछ रिश्तेदारों को भाग लेने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उन्हें प्रोटेक्टिव सूट पहनाया गया था और 2 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया था।
310
इस्माइल के कोरोना से मौत होने के बीच उसकी मां और 6 भाई-बहनों में से दो में कुछ लक्षण पाए गए हैं, इसलिए सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।
410
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इस्माइल की मौत हो गई थी। इस्माइल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इस्माइल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
510
कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने की वजह से आखिरी वक्त में भी परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इटली ने तो अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
610
ब्रिटेन में अब तक 38,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार होने वाले लोगों में 60 फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कई युवाओं की भी कोरोना से मौत होने की खबर आई है।
710
ब्रिटेन में 19 साल के लुका डी निकोला, 33 साल की पूजा शर्मा, 26 साल के जोश यंगमैन और 28 साल के एडम हार्किन्स की भी कोरोना से मौत हो गई है।
810
इटली में जारी है मौतों का दौरः इटली में कोरोना का संकट जबरदस्त गहराता जा रहा है। इटली में 24 घंटे में 766 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 14 हजार 681 तक पहुंच गया है। एक दिन पहले यहां 760 लोगों की जान गई थी। इटली में इस महीने की शुरुआत से संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है।
910
यहां एक अप्रैल को चार हजार 782, दो अप्रैल को चार हजार 668 और तीन अप्रैल को चार हजार 585 केस सामने आए थे। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने तीन हफ्तों का लॉकडाउन 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 119,827 तक पहुंच गई है।
1010
स्पेन की भी हालत खराबः चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया पर हावी है। जिसका असर में स्पेन में साफ देखने को मिल रहा है। स्पेन में वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हजार198 हो गई है। जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 19 हजार 827 तक पहुंच गया है। हालांकि अब तक 30 हजार 513 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos