एस्ट्रेजेनेका की तरफ से कहा गया है कि ट्रायल को रद्द नहीं किया गया है बल्कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए रोका गया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि ट्रायल दोबारा से कब शुरू किया जाएगा। बता दें, भारत में भी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका के साथ करार किया है।