मांडले में सेना के खिलाफ मोर्चे पर डटी 19 साल की एंजेल के सिर में सैनिक ने गोली मार दी थी। एंजेल ने अपनी टीशर्ट पर ब्लड ग्रुप लिख रखा था। उसके जींस की जेब में एक पर्चा मिला, जिसमें लिखा था कि अगर उसे कुछ हुआ, तो उसकी देह दान कर दी जाए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।