जकार्ता(JAKARTA). ये तस्वीरें इंडोनेशिया में सोमवार(21 नवंबर) को आए विनाशकारी भूकंप(Earthquake in Indonesia) के बाद की हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई थी। पश्चिम जावा के गवर्नर रिदवान कामिल ने कहा कि सोमवार को दिन के उजाले में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर162 हो गई है, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे। जब स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.21 बजे भूकंप आया, तब स्कूल में क्लास चल रही थीं। बच्चे अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं सके। पूर्वी जावा के मलंग में एक फुटबॉल स्टेडियम क्रश में कम से कम 134 लोगों की मौत के बाद दो महीने से भी कम समय में इंडोनेशिया में यह दूसरी घातक आपदा है। देखिए भूकंप के बाद की कुछ तस्वीरें...