इस्लामाबाद. दुनिया के 5वें सबसे अधिक आबादी वाले देश(5th most populated nation in the world) पाकिस्तान को बाढ़ ने बर्बादी की ओर धकेल दिया है। करीब आधा पाकिस्तान सामान्य से अधिक बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़(devastating floods) का सामना कर रहा है। बाढ़ से 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं और 458 बच्चों सहित कम से कम 1,314 लोग मारे गए हैं। इस बीच आरोप लग रहे हैं कि सरकार और प्रशासन से जितनी उम्मीद है, वो उस स्तर पर मदद नहीं कर रहा है। यह अलग बात है कि यहां कुछ ऐसे भी अफसर हैं, जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। यह तस्वीर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत(Khyber Pakhtunkhwa province) के नौशेरा(Nowshera) की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर(ADC) कु़रतुलैन वज़ीर की है। कु़रतुलै को इनकी कार्यशैली के चलते सुपर वुमेन(Super Woman) और आयरन लेडी(Iron Lady) जैसे खिताब से नवाजा जा चुका है। पढ़िए कैसे कर रही हैं मदद...