कोरोना वरियर्सः पत्नी और बच्चों को न हो संक्रमण...4 रातें कॉल रूम में सोया अब टेंट में गुजार रहा यह डॉक्टर
वाशिंगटन. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। अब तक 30 हजार लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टर्स कोरोना वायरस को हराने के लिए दिन रात जी जान से जुटे हुए हैं। इन सब के बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों को खतरे से बचाने के लिए गैरेज में टेंट लगाकर रहने का फैसला किया है।डॉक्टर टिम्मी चेंग नहीं चाहते हैं कि उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा हो। इसलिए वह अपने परिवार से दूर एक टेंट में रह रहे हैं और बाकी समय वो मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. चेंग क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं। वे अपने घर के ही गैरेज में टेंट लगाकर रहने लगे हैं। एक ट्विन मैट्रेस, लैपटॉप और स्नैक्स के साथ वे टेंट में समय बिताते हैं।
हॉस्पिटल में शिफ्ट पूरी करने के बाद डॉ. चेंग टेंट में ही रहते हैं। चेंग ने फेसबुक पर लिखा- 'मैंने खुद से होमलेस (जिसका कोई घर नहीं होता) होने का फैसला किया ताकि अगर मैं संक्रमित हो जाऊं तो मेरे परिवार को संक्रमण ना हो।'
उन्होंने यह भी बताया है कि एक रात तो उन्होंने अपनी कार में ही गुजार दी थी। इसके बाद अगली चार रातें उन्होंने हॉस्पिटल के कॉल रूम में सोकर बिताईं। पांचवे दिन उनकी पत्नी ने ही गैरेज में टेंट लगाने का आइडिया दिया।
डॉ. चेंग कैलिफोर्निया के इरविन में स्थित यूसीआई मेडिकल सेंटर में काम करते हैं। डॉक्टर चेंग का मानना है कि उन्हें कई महीने तक टेंट में रहना पड़ सकता है।
अमेरिका में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता डॉक्टर्स के सामने खतरे बढ़ रहे हैं।
डॉक्टर का परिवार उनके लिए टेंट में स्नैक्स लेकर तो आता है, लेकिन उसे गैरेज के दरवाजे के पास ही रखकर चला जाता है। टेंट के पास ही उनकी कार खड़ी रहती है और वे वहां से सीधे हॉस्पिटल चले जाते हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिर्फ 100 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई हजार लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है।
अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा शनिवार को 1 लाख 23 हजार 750 हो गया। यह संख्या इटली और चीन से भी ज्यादा है। 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के 18,691 नए मामले सामने आए। (फाइल फोटोः डॉक्टर टिमी चेंग अपने परिवार के साथ)
अमेरिका में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। वहां, अभी तक 2277 लोगों ने जान गंवा दी है। अमेरिका लगातार संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। बावजूद इसके अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
इन सब के इतर अमेरिका इस वक्त की सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहा है। 33 लाख लोगों ने बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन करवाया है।