कोरोना वरियर्सः पत्नी और बच्चों को न हो संक्रमण...4 रातें कॉल रूम में सोया अब टेंट में गुजार रहा यह डॉक्टर

वाशिंगटन. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। अब तक 30 हजार लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टर्स कोरोना वायरस को हराने के लिए दिन रात जी जान से जुटे हुए हैं। इन सब के बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों को खतरे से बचाने के लिए गैरेज में टेंट लगाकर रहने का फैसला किया है।डॉक्टर टिम्मी चेंग नहीं चाहते हैं कि उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा हो। इसलिए वह अपने परिवार से दूर एक टेंट में रह रहे हैं और बाकी समय वो मरीजों का इलाज कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 8:25 AM IST

110
कोरोना वरियर्सः पत्नी और बच्चों को न हो संक्रमण...4 रातें कॉल रूम में सोया अब टेंट में गुजार रहा यह डॉक्टर
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. चेंग क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं। वे अपने घर के ही गैरेज में टेंट लगाकर रहने लगे हैं। एक ट्विन मैट्रेस, लैपटॉप और स्नैक्स के साथ वे टेंट में समय बिताते हैं।
210
हॉस्पिटल में शिफ्ट पूरी करने के बाद डॉ. चेंग टेंट में ही रहते हैं। चेंग ने फेसबुक पर लिखा- 'मैंने खुद से होमलेस (जिसका कोई घर नहीं होता) होने का फैसला किया ताकि अगर मैं संक्रमित हो जाऊं तो मेरे परिवार को संक्रमण ना हो।'
310
उन्होंने यह भी बताया है कि एक रात तो उन्होंने अपनी कार में ही गुजार दी थी। इसके बाद अगली चार रातें उन्होंने हॉस्पिटल के कॉल रूम में सोकर बिताईं। पांचवे दिन उनकी पत्नी ने ही गैरेज में टेंट लगाने का आइडिया दिया।
410
डॉ. चेंग कैलिफोर्निया के इरविन में स्थित यूसीआई मेडिकल सेंटर में काम करते हैं। डॉक्टर चेंग का मानना है कि उन्हें कई महीने तक टेंट में रहना पड़ सकता है।
510
अमेरिका में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता डॉक्टर्स के सामने खतरे बढ़ रहे हैं।
610
डॉक्टर का परिवार उनके लिए टेंट में स्नैक्स लेकर तो आता है, लेकिन उसे गैरेज के दरवाजे के पास ही रखकर चला जाता है। टेंट के पास ही उनकी कार खड़ी रहती है और वे वहां से सीधे हॉस्पिटल चले जाते हैं।
710
अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिर्फ 100 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई हजार लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है।
810
अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा शनिवार को 1 लाख 23 हजार 750 हो गया। यह संख्या इटली और चीन से भी ज्यादा है। 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के 18,691 नए मामले सामने आए। (फाइल फोटोः डॉक्टर टिमी चेंग अपने परिवार के साथ)
910
अमेरिका में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। वहां, अभी तक 2277 लोगों ने जान गंवा दी है। अमेरिका लगातार संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। बावजूद इसके अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
1010
इन सब के इतर अमेरिका इस वक्त की सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहा है। 33 लाख लोगों ने बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन करवाया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos