नई दिल्ली. पाकिस्तान में कोरोना वायरल के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन, इटली और अमेरिका जैसे देशों की हालत देखने के बावजूद यहां की सरकार और यहां के लोग कोई सबक सीखने को तैयार नहीं हैं। इसी वजह से पाकिस्तान में यह महामारी तेजी से फैलती जा रही है। पिछले तीन दिनों से यहां लगातार रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी 2 हजार के पार जा चुकी है और 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है, पर अभी भी इस महामारी को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कोरोना के मामले सामने आने के बाद भी मस्जिदों को बंद नहीं किया गया है और बड़ी संख्या में लोग धार्मिक आयोजनों में एकत्रित हो रहे हैं। इसी के चलते संक्रमण फैल रहा है और यह महामारी तेजी से फैल रही है।