ताइपे(Taipei). ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तट पर शनिवार से लेकर सोमवार तक भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप(earthquake) के बाद सुनामी(tsunami) की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस भूकंप ने ताइवान में भारी तबाही मचाई है। ताइवान में (सोमवार) सुबह 11 बजे तक, दक्षिण-पूर्वी ताइतुंग काउंटी में पिछले दिन आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 70 से अधिक झटके दर्ज किए गए, जिसमें हुलिएन में 5.9 तीव्रता का झटका शामिल है। सेंट्रल वेदर ब्यूरो (Central Weather Bureau-CWB) के भूकंप विज्ञान केंद्र(Seismological Center) के अनुसार अभी खतरा टला नहीं है। भूकंप के झटके फिर महसूस हो सकते हैं। लिहाजा, लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। देखिए कुछ तस्वीरें...