भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, (सोमवार की सुबह) तक 70 से अधिक झटके आ चुके थे, जिनमें से सबसे बड़ा 5.9 तीव्रता का था। सीडब्ल्यूबी के अनुसार, सोमवार सुबह 10:07 बजे आए 5.9 तीव्रता के झटके का केंद्र हुलिएन के झुओक्सी टाउनशिप में 13.4 किमी की गहराई में स्थित था।