Sri Lanka Crisis: 2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन, 2 तख्तापलट, ढूंढ़िये क्या है इनमें चौंकाने वाला अंतर?

कोलंबो. ये दो तस्वीरें दुनिया में मची उथल-पुथल को दिखाती हैं, लेकिन इनमें एक बड़ा फर्क है। पहली तस्वीर श्रीलंका में गहराए आर्थिक और राजनीति संकट के बीच 9 जुलाई, 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रपति भवन(President Residence) पर कब्जे की है। दूसरी तस्वीर अफगानिस्तान की है, जब 15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। दोनों में अंतर यह है कि श्रीलंका में छुटपुट हिंसा के बाद तख्तापलट हुआ, जबकि अफगानिस्तान में भारी हिंसा के बाद। ये दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुलनात्मक रूप से शेयर की जा रही हैं। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन की कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी आराम फरमाते, खाना पकाते, साफ-सफाई करते और स्वीमिंग पूल में नहाते देखे जा सकते हैं। हालांकि कुछ तस्वीरें चौंकाने वाली भी सामने आई हैं। जैसे-प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के निजी आवास को फूंक डाला। उधर, कहा जा रहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में खुफिया बंकर हो सकता है। राष्ट्रपति भवन के फर्स्ट फ्लोर पर ये बंकर बनाया गया था।  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे(Gotabaya Rajapaksa) इसी से होकर भागे। देखिए श्रीलंका की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें..
 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 11, 2022 2:29 AM IST / Updated: Jul 11 2022, 08:04 AM IST
110
 Sri Lanka Crisis: 2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन, 2 तख्तापलट, ढूंढ़िये क्या है इनमें चौंकाने वाला अंतर?

ये दोनों तस्वीरें twitter पर (@Deluckshon1) पर शेयर करते हुए लिखा गया कि  2 देश, 2 राष्ट्रपति भवन और कब्जे करने के 2 तरीके। #श्रीलंका की कल की बेहतरी के लिए सिर्फ एक केले के साथ निहत्थे राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे हैं। दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है।
 

210

राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां के स्वीमिंग पूल में खूब नहाया। प्रदर्शनकारियों ने वहां के किचन का भी इस्तेमाल किया।

310

राष्ट्रपति भवन में तूफान के चलते काफी कचरा इकट्ठा हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने उसकी साफ-सफाई के लिए भी अभियान चलाया।

410

राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद शाही सोफे पर आराम फरमाते प्रदर्शनकारी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का खूब इस्तेमाल किया।

510

राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद उसे सार्वजनिक घर की तरह इस्तेमाल करते प्रदर्शनकारियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

610

 श्रीलंका (Sri Lanka) में भीड़ बेकाबू होती जा रही है। राष्ट्रपति आवास (President Residence) पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद भीड़ ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया है। 

710

पुलिस ने शनिवार रात कोलंबो 03 में फिफ्थ लेन में प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, माउंट लाविनिया निवासी 19 वर्षीय युवक के अलावा कदवथा और गाले निवासी दो युवकों को पकड़ा है। इन दोनों की उम्र क्रमश: 24 और 28 साल है।

810

इंटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स फेडरेशन (आईयूएसएफ) के संयोजक वासंथा मुदलिगे ने ने कहा कि वह इस घटना पर कुछ भी नहीं कह सकते, क्योंकि कोलंबो में राष्ट्रपति गोटाबाया के इस्तीफे की मांग के लिए बड़ी भीड़ जुटी थी। हालांकि, मुदालिगे ने बताया कि पीएम के घर में आग लगाने से पहले ऐसा एक भी हमला नहीं हुआ था। 

910

आरोप लगाया कि भीड़ ने इलाके में बिजली काटकर विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी। श्रीलंका वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि प्रीमियर के निजी आवास पर तैनात पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सरसी पेइरिस, जनिथा मेंडिस, वरुना संपत, जे. सिंथुजन, काली मुथुचंद्रन और जानुका वीराकून पर हमला किया।

यह भी पढ़ें-Sri Lanka Crisis: जिसका डर था, वही बात होने लगी, श्रीलंकाई बच्चों पर मंडराने लगी सोमालिया और सूडान की तरह मौत

1010

राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद वहां की शाही कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाती एक महिला। प्रदर्शनकारियों की ऐसी तस्वीरें खूब वायरल हैं।

यह भी पढ़ें-कौन हैं श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे जो अपनी जान बचा देश छोड़ भागने को हुए मजबूर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos