डॉ. एदुआर्दो रोड्रिग्ज बताते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इससे पहले 4 और फेस ट्रांसप्लांट किए, लेकिन यह बहुत टिपिकल केस था। जोसेफ भी काफी हौसला वाला निकला। रोड्रिग्ज कहते हैं कि उन्होंने अपने मेडिकल करियर में फेस और दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट पहली बार किया। रोड्रिग्ज बताते हैं कि इससे पहले उन्होंने दो अन्य मरीजों पर फेस और हाथ ट्रांसप्लांट की कोशिश की थी, जो असफल रही। इसमें एक मरीज की तो मौत तक हो गई थी।
(जोसेफ अब फिर से सबकुछ करने लगे हैं)