नई दिल्ली. गाजा पट्टी पर तीन दिनों से लगातार इजराइल के हमले जारी हैं। मिसाइल से हो रहे हमलों में लगातार मासूम लोगों की मौत हो रही है।बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने आतंकी संगठन को खबरदार किया है। उन्होंने आतंकी संगठनों को चेतावनी दी कि हम उन पर दया किए बगैर हमले जारी रखेंगे। इस मामले में एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की भूमिका अहम हो गई है। पहले भी संयुक्त राष्ट्र इन दोनों देशों के बीच मध्यस्था में अहम भूमिका निभा चुका है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इस्लामिक जिहाद को अपने रॉकेट हमले रोकने चाहिए।