दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी के यूं होते हैं ठाठबाट, जानिए कितनी मिलती है सैलरी

अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। लाजिमी है कि यहां के राष्ट्रपति के ठाठबाट भी कुछ कम नहीं होंगे। बता दें कि 20 जनवरी,2021 को जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। वे डॉनाल्ड ट्रम्प की जगह लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास वाशिंगटन स्थित व्हाउट हाउस है। यह अपने आप में दुनिया की एक शानदार इमारत है। अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनियाभर के राष्ट्रपतियों के मुकाबले कहीं अधिक सुख-सुविधाएं मिलती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 11:02 AM IST

15
दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी के यूं होते हैं ठाठबाट, जानिए कितनी मिलती है सैलरी

अमेरिकी राष्ट्रपति का जलवा
वेतन-4,00,000 डॉलर (2,94,19,440 रुपये) सालाना
यानी अमेरिका के राष्ट्रपति के ठाठ हैं। भारत में राष्ट्रपति को 5 लाख रुपए सालाना वेतन मिलता है।
(जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे)
 

25

अमेरिकी राष्ट्रपति का जलवा
17 तरह के भत्ते

-सालाना व्यय-50000 डॉलर
-यात्रा व्यय- 100000 डॉलर 
मनोरंजन भत्ता-19000 डॉलर
अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलरी के अलावा 17 तरह के भत्ते भी मिलते हैं। कह सकते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी सूखी बच जाती है। वर्तमान और पूर्व दोनों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और बार्डरोब(कपड़े) बजट भी मिलता है

(जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे)

35

अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन
वर्ष, 2001 में 200000 डॉलर मिलते थे
बाद में जिसमें 50000 डॉलर अलाउंस जोड़ दिया गया

आपको बता दें कि कोरोनाकाल में भारत के राष्ट्रपति ने स्वेच्छा से अपनी सैलरी में 30 फीसदी कटौती का फैसला लिया था। जबकि अमेरिका मे ऐसा नहीं हुआ।

(डॉनाल्ड ट्रम्प का 19 जनवरी, 2021 को कार्यकाल खत्म हो रहा)

45

अमेरिकी राष्ट्रपति का जलवा
132 कमरों वाले व्हाइट हाउस में निवास
व्हाइट हाउस में टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल और मनोरंजन के साधन

अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास व्हाइट हाउस अपने आप में दुनिया की शानदार इमारत है। यहां दुनिया की हर सुख-सुविधा मौजूद हैं। यहां एक बंकर भी है। इसमें मुसीबत के समय राष्ट्रपति छुप सकते हैं।

55

अमेरिकी राष्ट्रपति का जलवा
विमान और हेलिकॉप्टर की सुविधा

ट्रम्प जिस कार में चलते थे, उसकी चेसिस ट्रक की है।  'द बीस्ट' कार (The Beast) नामक इस गाड़ी की लंबाई दो स्पोर्ट व्हीकल (SUV)के बराबर है। इस पर बम और लैंडमाइन का भी असर नहीं होता। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान में सफर करते हैं उसका नाम है- बोइंग 747-200B।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos